हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबादः रिक्शे की टक्कर से बाइक गिर जाने पर पड़ोसियों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल - फरीदाबाद में दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा

फरीदाबाद में रिक्शे की टक्कर से बाइक गिर जाने के कारण दो पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़िए पूरी खबर...

faridabad
faridabad

By

Published : Jan 22, 2020, 2:59 PM IST

फरीदाबादःफरीदाबाद के सारन थाना क्षेत्र के इलाके में रिक्शा की टक्कर से मोटरसाइकिल से गिर जाने पर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर आपस में मारपीट हुई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, दोनों ही पक्षों ने पुलिस को शिकायत दे दी है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

रिक्शे के टक्कर से गिरी बाइक
दरअसल शहर के थाना सारन के एक गली में दो पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े का एक वीडियो इन दिनों फरीदाबाद में खूब वायरल हो रहा है. मामला 16 जनवरी का है जब एक पड़ोसी रिक्शे में कुछ सामान रखकर गली से निकल रहा था कि अचानक उसका रिक्शा वहां खड़ी एक बाइक से टकरा गया और वह बाइक जमीन पर गिर पड़ी. जिसके बाद बाइक का मालिक बाहर आया और उसने उससे कहासुनी करनी शुरू कर दी. बातों-बातों में दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया.

फरीदाबादः रिक्शे की टक्कर से बाइक गिर जाने पर पड़ोसियों में जमकर मारपीट, देखें वीडियो.

रिक्शा चालक के परिजनों पर मारपीट करने का आरोप
आरोप है कि इसी दौरान रिक्शा चालक के परिवार के लोग आ गए और उन्होंने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट कर दी. सीसीटीवी में साफ तौर पर मारपीट की तस्वीर नजर आ रही है. इस झगड़े में दोनों तरफ से लोगों को चोट आई और दोनों ही पक्षों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस के मुताबिक फिलहाल उन्हें शिकायत मिली है और वो सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः- कुरूक्षेत्रः गंदगी में डूबा शाहबाद का वार्ड नं. 2, बीमारियों ने पसारा पांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details