हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ी पट्टी - फरीदाबाद महिला के पेट में छोड़ी पट्टी

इंडस्ट्रियल सिटी कहे जाने वाले फरीदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया (Faridabad Civil Hospital) है. दरअसल डॉक्टरों ने एक महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान पट्टी छोड़ दी. इस वजह से महिला महिला की जान पर बन आई थी.

Negligence of Faridabad Civil Hospital
महिला पिछले 8 दिनों से परेशान थी.

By

Published : Feb 8, 2022, 3:59 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 5:21 PM IST

फरीदाबाद: जिले के सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल आठ दिन पहले डिलीवरी के लिए एक महिला का ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन के बाद से ही महिला को टॉयलेट जाने में तकलीफ हो रही थी. इससे महिला के परिजन घबरा गए. आखिरकार महिला के परिवार वाले उसे दोबारा उसी हॉस्पिटल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने जांच की तो उन्हें अपनी भूल का पता चला. दरअसल ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने महिला के पेट में पट्टी छोड़ दी (bandage left in woman stomach Faridabad) थी.

पीड़ित महिला ने बताया कि 8 दिन पहले उसकी छोटे ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी और भूल से कपड़ा रह गया. जिसे डॉक्टरों ने बाहर निकाल दिया है. महिला के पति और सास ने बताया कि यह सब भूल से हुआ है. कोई जानबूझकर नहीं करता. इसे अब डॉक्टरों ने ठीक कर दिया है. उनका इतना जरूर कहना था कि इस गलती की वजह से महिला के साथ कुछ भी हो सकता था. गरीब और अनपढ़ होने के चलते अब यह परिवार डॉक्टरों के खिलाफ कुछ भी बोलने से डर रहा है.

फरीदाबाद में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ी पट्टी

महिला की सास ने बताया कि बीती 30 जनवरी को उनके बहू की सरकारी अस्पताल में डिलीवरी हुई थी. घर जाने के बाद महिला को टॉयलेट पास करने में परेशानी आ रही थी. मंगलवार सुबह जब वह टॉयलेट गई तो उसे महसूस हुआ कि कोई कपड़ा उसके अंदर है. इस पर परिजनों के साथ महिला को सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने आनन-फानन में शरीर में छोड़ी गई पट्टी को निकाल दिया. लेकिन यह मामला मीडिया के सामने आ गया.

ये भी पढ़ें-Haryana Weather Update: आज रात से मौसम बदलेगा तेवर, मौसम विभाग ने दी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

वहीं इस मामले को लेकर जब मीडिया ने पीएमओ डॉक्टर सरिता यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी उनके संज्ञान में यह मामला आया है. पेट के अंदर पट्टी नहीं छोड़ी जानी चाहिए थी. इसलिए इस मामले की जांच करवाई जाएगी और पीड़ित महिला को तमाम दवाईयां उपलब्ध करवा दी जाएंगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 8, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details