फरीदाबाद:फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में शुरू होने वाला टीकाकरण अभियान (Child Vaccination in Faridabad) लापरवाही की भेंट चढ़ गया. बुधवार को फरीदाबाद के सभी सरकारी स्कूलों में 15 से 18 वर्ष किशोरों का टीकाकरण किया जाना था. जिसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को आदेश भी जारी किए गए थे और सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के किशोरों को बुला भी लिया गया, लेकिन अधिकतर स्कूलों में वैक्सीन नहीं पहुंची और ना ही स्वास्थ्य विभाग कोई कर्मचारी पहुंच पाया.
वहीं जिन स्कूलों में वैक्सीन पहुंच पाई वहां पर उनकी संख्या बेहद कम थी. ज्यादातर स्कूलों में छात्र छात्राएं वैक्सीनेशन के लिए घूमते रहे, लेकिन वैक्सीनेशन नहीं हो पाया. आखिर में आधे से अधिक बच्चे अपने घरों को लौटने के लिए मजबूर हो गए. इस दौरान अभिभावक और बच्चे मायूस दिखे और प्रशासन पर लापरवाही के आरोपी लगाए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ओमीक्रोन के कुल 71 मरीज, अब सिर्फ 10 का चल रहा इलाज