हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिकट ना मिलने पर बीजेपी में बगावत, इस नेता ने किया आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान - आजाद चुनाव लड़ेंगे नयनपाल रावत

फरीदाबाद जिले की पृथला विधानसभा से बीजेपी का टिकट नहीं मिलने से नाराज नयनपाल रावत ने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

बीजेपी नेता नयनपाल रावत

By

Published : Oct 1, 2019, 6:16 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:07 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो चुकी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 78 महारथियों को चुनावी मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में मौजूदा 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. इसके अलावा जिन नेताओं को टिकट मिलने की आस थी, अब वो भी बीजेपी से बागवत करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं.

बीजेपी से नयनपाल की बगावत
पृथला विधानसभा से नयनपाल रावत बीजेपी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जिसके बाद वो पार्टी के विरोध में उतर आए. नयनपाल रावत ने ना सिर्फ आईएमटी चंदावली में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया, बल्कि सम्मेलन के दौरान उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया.

आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान किया
नयनपाल रावत ने कहा कि पृथला की जनता चाहती है कि वो आजाद चुनाव लड़े. उन्होंने बताया कि वो 3 अक्टूबर को अपना नामांकन भरेंगे. इसके साथ ही नयनपाल रावत ने कहा कि बीजेपी उनकी मां है. उन्होंने मां की तरह पार्टी की सेवा की है. मां से भी गलती हो जाती है, जिसे सुधारने का वो मौका भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में कुछ षडयंत्रकारी घुस आए हैं, जिन्होंने उनकी टिकट काटी है.

आजाद चुनाव लड़ेंगे नयनपाल रावत

ये भी पढ़िए: बीजेपी ने राई विधानसभा सीट से मोहन लाल बडौली को दिया टिकट, 3 अक्टूबर को करेंगे नामांकन

हरियाणा में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
गौरतलब है कि बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में बीजेपी ने 78 नामों का ऐलान किया है.बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 38 सिटिंग विधायकों को टिकट दी है. वहीं 8 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं. जिनमें दो मंत्री भी शामिल हैं. फरीदाबाद विधानसभा से विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और बादशाहपुर विधानसभा सीट से विधायक और कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह का टिकट काट दिया है. विपुल गोयल की जगह पर नरेंद्र गुप्ता को टिकट मिला है, वहीं राव नरबीर की जगह बादशाहपुर से प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनीष यादव को टिकट दिया गया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details