फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने रविवार सुबह फरीदाबाद के बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले रोज गार्डन में वोट मांगे. पार्क में लोगों से मुलाकात करते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि भाजपा के चौकीदारों पर आम आदमी की झाड़ू चलेगी. इस मौके पर उन्होंने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास को लेकर लोगों से चर्चा की और उनसे वोट की अपील की.
भाजपा के चौकीदारों पर चलेगी आम आदमी की झाड़ू- नवीन जयहिंद - BJP
आप-जेजेपी गठबंधन प्रत्याशी नवीन जयहिंद ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने लोगों से मुलाकात के दौरान कहा कि इस बार बीजेपी के चौकीदारों पर आम आदमी की झाड़ू चलेगी.
नवीन जयहिंद, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी, फरीदाबाद
जयहिंद ने कहा कि जब लोगों से शहर के विकास को लेकर बात की तो लोगों ने बताया कि विकास के नाम पर लोगों को बरगलाया गया है. इसलिए आप-जेजेपी ही एकमात्र विकल्प है. नवीन जयहिंद ने कहा कि यदि कांड करवाने हैं तो लोग भाजपा को वोट दें और यदि स्कूल अस्पताल जैसे काम करवाने हैं तो आप-जेजेपी को वोट दें.
Last Updated : May 5, 2019, 4:44 PM IST