फरीदाबाद: बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में नगर निगम की जमीन पर अवैध दुकान बना रखी हैं. जिन्हें खाली करने के लिए अधिकारियों की टीम मंगलवार को चावला कॉलोनी पहुंची. नगर निगम अधिकारियों के आने की सूचना मिलते ही दुकानों के मालिक दुकानों का ताला लगाकर मौके से फरार हो गए. जिस कारण से अधिकारियों को खाली हाथ जाना पड़ा. अब नगर निगम विभाग की तरफ से तीन दिन में दुकान खाली करने का नोटिस जारी हो चुका है.
बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी से लगते हुए पथवारी मंदिर के सामने कई सालों से अवैध दुकानों का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन मंदिर से लगती हुई जमीन नगर निगम के अधीन आती है. इस जमीन में लगभग छह से अधिक अवैध दुकानों का निर्माण किया गया है. जिसके चलते मंगलवार को नगर निगम की टीम अवैध दुकानों को खाली करने के लिए भारी पुलिस बल के साथ पहुंची, लेकिन जैसे ही नगर निगम के कर्मचारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर वहां से जाना शुरू कर दिया.