फरीदाबाद: जिला कारागार में बंदियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए कारागार में एक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों पर रहने वाले कैदियों को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर गृह एवं जेल विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, जेल विभाग के महानिदेशक के. सेल्वराज भी मौजूद रहे.
जेल बंदियों के हुनर और कौशल विकास के लिए धुन प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है. इस संबंध में हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि धुन प्रोजेक्ट अभी तक रोहतक, गुरुग्राम और अंबाला जेल में शुरू किया गया था. लेकिन अब इसकी शुरुआत प्रदेश के अन्य जिलों की जेलों में भी की जाएगी.
उन्होंने बताया कि जीवन में किसी भी परिस्थिति में ना उम्मीद नहीं होना चाहिए. जीवन में कई बार उतार-चढ़ाव आते हैं और विपरीत परिस्थितियों के कारण ही उसे जेल जाना पड़ता है. इसे ईश्वर की परीक्षा की घड़ी समझे हुए धैर्य और शांति के साथ आगे बढ़ें. स्वयं में साकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करें और अच्छा नागरिक बनकर देश और सामाज की भलाई करें.