फरीदाबाद में बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में हत्या. फरीदाबाद:मामूली कहासुनी होने पर एक व्यक्ति की फरीदाबाद में चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हमलावरों ने उस व्यक्ति का बचाव कर रहे तीन अन्य लोगों पर भी चाकू से हमला कर दिया. फरीदाबाद में बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में हत्या की यह वारदात रात को करीब 10 बजे हुई है. हमलावरों के बारे में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.
बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में रहने वाले सुभाष पर अज्ञात लोगों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. 50 वर्षीय सुभाष दूध का कारोबार करता था. मृतक की बहन पूनम ने बताया कि उसके भाई सुभाष को रात को कोई व्यक्ति घर से बुलाकर ले गया था. पूनम ने बताया कि उन्हें हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना ही उन्हें किसी पर शक है.
पढ़ें:हरियाणा की जानी मानी पहलवान और सोशल मीडिया स्टार नैना कैनवाल गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस में है SI
मोमोज की दुकान चलाने वाले और प्रत्यक्षदर्शी गोपाल सिंह ने बताया कि रात को करीब 10 बजे वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था, उस दौरान उसने देखा कि कॉलोनी में चार लोग एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर रहे हैं. कुछ देर बाद वह सड़क पर गिर गया. गोपाल की माने तो कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया, तो हमलावरों ने उन्हें भी चाकू से गोद दिया और मौके से फरार हो गए.
पढ़ें:प्यार की सनक में अपराधी बना रॉकी मेंटल, वारदात को अंजाम देने से पहले लगाता है व्हाट्सएप स्टेटस
मामले की जांच कर रहे चावला कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज चमन लाल सैनी ने बताया कि सुभाष नामक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या हुई है. हमलावरों और सुभाष के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, उसी को लेकर हमलावरों ने सुभाष पर चाकुओं से हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.