फरीदाबाद में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 21 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि किसी ने महिला की हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. मृतका के भाई विपिन ने मुंझेड़ी थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया था. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया.
इस दौरान क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि हत्या में शामिल दोनों आरोपी बाटा फ्लाईओवर के पास किसी काम से आए हुए हैं. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों की पहचान प्रहलाद और मुकेश के रूप में हुई है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. फिलहाल वो फरीदाबाद में रह रहे हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों आरोपी महिला के घर में चोरी की नीयत से गए थे.