फरीदाबाद: सेक्टर 7 से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक डॉक्टर की परिवार सहित बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. बार-बार दरवाजा खटखटाने पर जब घर से कोई बाहर नही आया तो पड़ोसियों को शक हुआ. जिसके बाद पड़ोसियों ने प्रवीण मेहंदीरत्ता के बेटे दर्पण को फोन कर जानकारी दी. जब दर्पण ने घर का दरवाजा खोला तो अपने माता-पिता, बहन और बहनोई की लाशों को अलग-अलग कमरे में पड़ा देखा.
बल्लभगढ़ में डॉक्टर की परिवार सहित हत्या
बता दें कि डॉ. प्रवीण मेहंदीरत्ता अपनी पत्नी भारती और बेटे दर्पण के साथ रहते थे. डॉक्टर प्रवीण मेहंदीरत्ता अपने घर में ही सावित्री डिजिटल एक्सरे के नाम से क्लीनिक चलाते थे और उनका बेटा दर्पण गुरुग्राम में नौकरी करता है.एक रात पहले ही उनकी बेटी प्रियंका और दामाद सौरभ उनसे मिलने उनके घर आए थे, लेकिन उनकी भी हत्या कर दी गई.
शक होने पर पड़ोसियों ने बेटे को किया फोन