हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में सनसनी! बदमाशों ने डॉक्टर समेत परिवार के 4 लोगों को उतारा मौत के घाट - डॉक्टर की परिवार सहित हत्या फरीदाबाद

फरीदाबाद के सेक्टर 7 में एक ही परिवार के 4 लोगों की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. शुरूआती जांच में पुलिस इसे रंजिश से जोड़कर देख रही है.

4 हत्या से फरीदाबाद में सनसनी

By

Published : Nov 9, 2019, 9:14 PM IST

फरीदाबाद: सेक्टर 7 से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक डॉक्टर की परिवार सहित बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. बार-बार दरवाजा खटखटाने पर जब घर से कोई बाहर नही आया तो पड़ोसियों को शक हुआ. जिसके बाद पड़ोसियों ने प्रवीण मेहंदीरत्ता के बेटे दर्पण को फोन कर जानकारी दी. जब दर्पण ने घर का दरवाजा खोला तो अपने माता-पिता, बहन और बहनोई की लाशों को अलग-अलग कमरे में पड़ा देखा.

फरीदाबाद में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

बल्लभगढ़ में डॉक्टर की परिवार सहित हत्या

बता दें कि डॉ. प्रवीण मेहंदीरत्ता अपनी पत्नी भारती और बेटे दर्पण के साथ रहते थे. डॉक्टर प्रवीण मेहंदीरत्ता अपने घर में ही सावित्री डिजिटल एक्सरे के नाम से क्लीनिक चलाते थे और उनका बेटा दर्पण गुरुग्राम में नौकरी करता है.एक रात पहले ही उनकी बेटी प्रियंका और दामाद सौरभ उनसे मिलने उनके घर आए थे, लेकिन उनकी भी हत्या कर दी गई.

शक होने पर पड़ोसियों ने बेटे को किया फोन

पड़ोसियों ने बताया की दोपहर तक जब डॉक्टर साहब के घर से कोई बाहर नहीं आया तो उन्हें शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने उनके बेटे को फोन कर जानकारी दी. वहीं हत्या किसने और क्यों की है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़िए:करनाल: मनमुटाव के चलते पत्नी चली गई मायके तो पति ने कर दिया चाकू से हमला

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच में मामला लूट या चोरी का नहीं लग रहा है. जिस निर्ममता के साथ चारों की हत्या की गई है उससे किसी रंजिश की ओर ही इशारा जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है और पड़ोसियों के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details