हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में युवक की हत्या का मामला: मुख्य आरोपी 8 महीने बाद गिरफ्तार, अब तक 6 दबोचे गए

फरीदाबाद में युवक की हत्या (murder in faridabad) के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर परशुराम चौक पर अप्रैल 2022 में 18 वर्षीय युवक की हत्या की थी.

youth murder in faridabad murder main accused arrested in Faridabad
फरीदाबाद में युवक की हत्या मामला में मुख्य आरोपी 8 महीने बाद गिरफ्तार

By

Published : Jan 16, 2023, 4:35 PM IST

फरीदाबाद:शहर में युवक के सिर पर बीयर की बोतल मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर अपने साथियों के साथ मिलकर अप्रैल 2022 में परशुराम चौक पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है. आरोपी महेश ने हिमांशु के सिर में बीयर की बोतल मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम इस केस में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी महेश पुलिस से बचने के लिए गुड़गांव तथा फरुखनगर में फरारी काट रहा था.

फरीदाबाद में युवक की हत्या के मुकदमे में क्राइम ब्रांच की टीम ने छठे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि रेवाड़ी के मोतला खुर्द गांव निवासी महेश (22) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जहां पर पार्टी कर रहे थे, वह होटल सागर के नाम पर बुक था. वह अपने साथियों बादल, गुलशन उर्फ गुल्लू, मोनू उर्फ कलवा, मोनू तथा मोहित के साथ मिलकर होटल में शराब पी रहा था.

आरोपी का साथी बादल कुछ सामान लेने गया था. जिसकी सामान लेते समय हिमांशु से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. आरोपी सागर ने फोन करके अपने दोस्तों को वहां बुलाया और हिमांशु के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया. इसी लड़ाई झगड़े में आरोपी महेश ने हिमांशु के सिर में कांच की बोतल दे मारी, जिससे हिमांशु के सिर में गहरी चोट लगी. जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई.

पढ़ें:गुरुग्राम में गोतस्करी: चलती गाड़ी से गोवंश को फेंका, कब्जे में आया एक तस्कर

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए गुरुग्राम तथा फारुख नगर में 8 महीने से फरारी काट रहा था. जिसे क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस वारदात में प्रयोग ली गई कांच की बोतल तथा कपड़े बरामद करने का प्रयास करेगी.

वारदात को ऐसे दिया था अंजाम: मृतक 18 वर्षीय हिमांशु स्थाई रुप से मध्य प्रदेश के गांव खेड़ा का रहने वाला था और वह फरीदाबाद के बजीरपुर रोड के पास रहता था. हिमांशु कार वॉशिंग का काम करता था. 9 अप्रैल 2022 को शाम के समय किसी काम से वह मार्केट गया था. परशुराम चौक पर सामान लेते समय हिमांशु की आरोपी महेश के दोस्त बादल से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई थी.

पढ़ें:Murder in Faridabad: फरीदाबाद में कबाड़ी की हत्या, रात में दुकान में सोते समय उतारा मौत के घाट

इस पर आरोपी बादल ने शराब पी रहे, अपने साथियों को फोन कर बुला लिया और हिमांशु के साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने बीयर की बोतल हिमांशु के सिर में दे मारी, जिससे हिमांशु बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी मौके से फरार हो गए. हिमांशु को पास के जनक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसे वहां से सर्वोदय अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया.

हिमांशु का इलाज करके दवाई देकर घर भेज दिया गया. इसके पश्चात हिमांशु की 17 अप्रैल को अचानक तबीयत खराब हो गई, अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई. मृतक हिमांशु के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई थी. जांच अधिकारी उपनिरीक्षक विजय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बादल, गुलशन उर्फ गुलू, मोनू उर्फ कलवा, सागर और मोनू को गिरफ्तार कर लिया. इसी मामले में आरोपी महेश को फरुखनगर से गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details