फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने 2 दिन पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के आरोपी (Murder accused arrested in Faridabad) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को डबुआ एरिया से धर दबोचा. आरोपी 2 दिन की पुलिस रिमांड पर है. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से उसके और पत्नी के बीच अक्सर अनबन रहती थी. घटना के दिन भी दोनों में बहस हुई थी, जिस पर उसने गुस्से में पत्नी का गला दबाकर (Murder in Faridabad) हत्या कर दी.
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने डबुआ एरिया से आरोपी शिवम (38) को गिरफ्तार किया है. वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव नाहा का रहने वाला है. वह यहां नीलम चौक पर स्थित एक फैक्ट्री में हेल्पर का काम करता है. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 18 नवंबर 2021 को उसकी शादी मीना (25) के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी पत्नी के साथ अनबन रहती थी. आरोपी ने कहा कि वह किसी न किसी बात को लेकर झगड़ती रहती थी.