फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के लोगों को अतिक्रमण के चलते होने वाली परेशानियों से जल्द निजात मिलने की संभावना है. दरअसल शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण और जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम और पुलिस की टीम ने मंगलवार को संयुक्त अभियान चलाया. मार्केट में फैली अव्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर नगर निगम के आला अधिकारी अतिक्रमण हटाने को लेकर एक्शन मोड में दिखाई (Encroachment in Ballabhgarh Market) दिए .
बल्लभगढ़ मार्केट में अतिक्रमण को लेकर नगर निगम गंभीर, दुकानों को सील करने की दी चेतावनी - Haryana Latest News
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मार्केट में फैली अव्यवस्था और अतिक्रमण (Encroachment in Ballabhgarh Market) को लेकर नगर निगम की पूरी टीम ने मंगलवार को एक संयुक्त अभियान चलाया.
बल्लभगढ़ नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल कुमार यादव ने कहा कि हम उन जगह को चिन्हित कर रहे हैं जहां पर अतिक्रमण होता है. कल उन दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी. जो दुकानदार अतिक्रमण करते हैं उन पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा वही एसीपी बल्लभगढ़ ने कहा कि ऑटो चालकों की वजह से भारी जाम रहता है उनको ऑटो स्टैंड मुहैया कराया जाएगा. मनमानी करने पर उनके चालान भी काटे जाएंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP