हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती बढ़ी, इस पास के जरिए ही मिल रही एंट्री - बदरपुर बॉर्डर मूवमेंट पास जरूरी

फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर एक बार फिर सख्ती शुरू हो गई है. बदरपुर बॉर्डर से सिर्फ उन्हीं लोगों को आने-जाने की इजाजत दी जा रही है, जिनके पास मूवमेंट पास है या फिर वो जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं.

movement pass Badarpur borde
हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती बढ़ी, इस पास के जरिए ही मिल रही एंट्री

By

Published : Apr 21, 2021, 3:10 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 4:35 PM IST

फरीदाबाद:दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर पर और सख्ती कर दी गई है. फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काे देखते हुए एक बार फिर बदरपुर बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है.

दिल्ली से फरीदाबाद की ओर पैदल आने वालों को बॉर्डर पार नहीं करने दिया जा रहा है. जो लोग दिल्ली से फरीदाबाद नौकरी करने या फिर किसी काम से आ रहे हैं और उनके पास मूवमेंट पास नहीं है तो उन्हें भी आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. ऐसे में फरीदाबाद से दिल्ली जाने वालों की भी परेशानी बढ़ गई.

हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती बढ़ी

वहीं जब पुलिस अधिकारी बिजेंद्र से बात की गई तो उन्होने बताया कि फरीदाबाद-दिल्ली के बीच आवागमन में सख्ती कर दी गई है. सिर्फ जरूरी सेवा से जुड़े लोग और जिनके पास मूवमेंट पास है, उन्हें ही हम सीमा पार एंट्री दे रहे हैं. इसके लिए किसी राज्य का नहीं बल्कि सिर्फ भारत सरकार द्वारा जारी पास ही मान्य होगा.

ये भी पढ़िए:हरियाणा के गृहमंत्री का बड़ा बयान, दिल्ली ने लूटा हरियाणा का ऑक्सीजन टैंकर

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मचारियों के आवागमन पर रोक नहीं है. इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं और बैंकिंग सेवाओं की आवाजाही में लगे वाहनों को भी छूट दी गई है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details