फरीदाबाद:शहर की आबादी इस समय करीब 25 लाख है. जिसके चलते जिला सिविल अस्पताल फरीदाबाद में मरीजों की संख्या भी ज्यादा रहती है. ऐसे में इन लोगों को सुविधाओं का तो अभाव होता ही है साथ में बेड की कमी के चलते मरीजों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं, लेकिन अब जल्द ही मरीजों को इसकी परेशानी नहीं होगी.
गौरतलब है कि, बादशाह खान अस्पताल को अपग्रेड करने की मंजूरी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिल चुकी है. बादशाह खान अस्पताल में 200 बेड का नया मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर बनाया जाएगा. जिसके लिए सरकार की तरफ से इसकी पहली राशि 5 करोड़ रुपये जारी कर दी गई है.
मुख्य सिविल सर्जन डॉक्टर संदीप पुनिया ने बताया कि मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर बन जाने से उनको होने वाली कम स्टाफ और कम बेड की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. क्योंकि नया हेल्थ केयर सेंटर बन जाने से स्टाफ की भी नियुक्ति होगी और उसमें बेड बढ़ने से बेड ना मिलने की समस्या खत्म हो जाएगी.