हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप - पानीपत सामान्य अस्पताल

पानीपत सिविल अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

woman died in panipat
woman died in panipat

By

Published : Aug 12, 2023, 12:49 PM IST

पानीपत के सरकारी अस्पताल में उस वक्त हंगामा हुआ. जब गर्भवती महिला और बच्चे की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई. महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया. मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत जाटल रोड के रहने वाले राजेश की पत्नी रितिका की तीसरी डिलीवरी होनी थी.

ये भी पढ़ें- जमानत पर आकर 4 साल पहले हुई मामूली बहस में कर दी युवक की हत्या, मर्डर के लिए शराब पार्टी में बहाने से बुलाया, गिरफ्तार

अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए राजेश उसे लेकर पानीपत के सरकारी अस्पताल में पहुंचा. राजेश के मुताबिक रितिका दर्ज से कहराती रही, लेकिन डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू नहीं किया. थोड़ी देर बाद डॉक्टरों ने बताया कि मां और बच्चे की दोनों की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से जच्चा-बच्चा की जान गई है. परिजनों ने डॉक्टर पर रितिका को थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत करवाया. इसके अलावा पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. जांच अधिकारी रोहताश के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाया. फिलहाल महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद हत्या की सही वजह सामने आ पाएगी. जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details