250 गाय की क्षमता वाली गौशाला में रह ही 600 गाय, नहीं मिल पा रहा चारा फरीदाबाद:हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बल्लभगढ़ गौशाला में गोवंशों की संख्या ज्यादा होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गायों की बढ़ती संख्या के चलते यहां पर गोवंशों को सही इलाज और चारा भी नहीं मिल पा रहा है. गौशाला में गोवंशों को भी भारी परेशानियां हो रही हैं. गोवंशों की संख्या ज्यादा बढ़ने के कारण गायों को सोने में भी समस्या होती है और चारा खाते समय भी परेशानी हो रही है. गायों की अधिक संख्या के कारण गौशाला में कहीं जगह नहीं बची है.
वहीं, गौशाला संचालक का कहना है कि गायों के लिए चारे की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो रहा है. ज्यादा गाय होने की वजह से सफाई भी पूरी तरह से नहीं की जाती है. गायों की मूमेंट के लिए भी जगह कम है. गौशाला संचालक ने कहा कि उनको अभी तीन गुना ज्यादा जगह गायों की सेवा करने के लिए चाहिए. ताकि अच्छे से गोवंशों की देखरेख की जा सके. नगर निगम ने भी चारे के रेट बढ़ा दिए हैं.
ये भी पढ़ें:सरकारी स्कूल के PTI टीचर ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, गर्भपात कराने का भी आरोप
जिसके कारण चारे की पूर्ति नहीं हो पाती. उन्होंने कहा कि यहां पर केवल 250 गोवंशों को रखने की क्षमता है, लेकिन यहां पर वर्तमान समय में 600 से भी ज्यादा गायों की देखरेख की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में विधायक और मंत्री के सामने भी गुहार लगाई है. लेकिन हमारी समस्या का कोई भी समाधान अभी तक नहीं हो पाया है.
दरअसल, सड़कों पर बेसहारा घूम रही गायों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. जब गाय दूध देने योग्य नहीं रहती तो उनको सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. जहां हिंदू धर्म में गाय की पूजा की जाती है गाय को माता माना जाता है. वहीं, लोग इन गायों को बेसहारा छोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. आज के समय में गायों पर जुल्म बढ़ता जा रहा है. ऐसे में गौशालाओं में गोवंशों की संख्या बढ़ती जा रही है. बल्लभगढ़ गौशाला में सड़को पर बेसहारा घूम रही गायों को यहां लाया जाता है. उनकी देखरेख की जाती है.