हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मॉडल संस्कृति स्कूल का किया औचक निरीक्षण - हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर-3 में बनाए जा रहे मॉडल संस्कृति स्कूल की निर्माणाधीन इमारत का औचक निरीक्षण कर ठेकेदारों से कार्य को बेहतर ढंग से करने की बात कही है.

cabinet minister moolchand sharma
cabinet minister moolchand sharma

By

Published : Feb 12, 2021, 8:06 PM IST

फरीदाबाद:कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर-3 में बनाए जा रहे मॉडल संस्कृति स्कूल की निर्माणाधीन इमारत का अचानक निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कार्य कर रहे ठेकेदारों से कार्य को बेहतर ढंग से करने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को भी स्कूल की इमारत को जल्द से जल्द तैयार करने के दिशा निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:तीनों कृषि बिल किसानों के हित में है- मूलचंद शर्मा

उन्होंने बताया कि ये इमारत लगभग 7 करोड़ की लागत से लगभग 4 एकड़ से ज्यादा भूमि पर बनाई जा रही है. जिसका कार्य अंतिम चरण में है. उन्होंने यहां संभावना जताई कि मार्च के अंत तक ये इमारत पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने रिबन काटकर की वैक्सीनेशन की शुरुआत

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि नए सत्र में ये इमारत बच्चों को पढ़ाने के लिए समर्पित कर दी जाएगी. मॉडल संस्कृति स्कूल के बच्चों के लिए आधुनिक सुविधा के तहत प्ले ग्राउंड भी बनाया जा रहा है. इस मौके पर उनके साथ बृजलाल शर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details