फरीदाबाद: प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के रेस्ट हाउस में पौधारोपण भी किया.
इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा देश प्रदेश की सरकारें भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपने को पूरा करने का काम कर रही हैं. आज देश और प्रदेश विकास की राह पर चल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं.
पुण्यतिथि पर मूलचंद शर्मा ने दी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि, देखें वीडियो उन्होंनें कहा कि हमारा लक्ष्य हरियाणा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने हैं. इसी मौके पर बल्लभगढ़वासियों को परिवहन मंत्री ने पानी की सौगात भी दी. मूलचंद शर्मा ने पानी के 6 ट्यूबवेल का बटन दबाकर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इन ट्यूबवेल के शुरू हो जाने से बल्लभगढ़वासियों को पानी की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के खिलाफ किसानों में रोष, काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन