फरीदाबाद: हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस के चारों आरोपियों को हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर कर ढेर कर दिया है. हैदराबाद पुलिस के मुताबिक पुलिस चारों आरोपियों को सीन रीक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी. इस दौरान आरोपियों ने धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने चारों का एनकाउंटर कर दिया.
जहां देश की न्याय व्यवस्था के ऊपर से विश्वास खो चुके लोग इस एनकाउंटर पर खुशी जता रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी है जो आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने भी इस एनकाउंटर का विरोध किया है. वहीं हरियाणा कैबिनेट के मंत्री मूलचंद शर्मा ने मनेका गांधी के बयान पर हामी भरी है.
‘परिस्थितियां साफ होने तक कुछ कहना मुश्किल’
जब मूलचंद शर्मा से हैदराबाद एनकाउंटर पर सवाल किया तो उन्होंने ना इसका समर्थन किया और ना ही इसका विरोध. उन्होंने कहा कि अभी परिस्थितियां साफ नहीं है. पुलिस ने किन परिस्थितियों में एनकाउंटर किया, इसके बारे में जांच होने के बाद ही कहा जा सकता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस एनकाउंटर को सही मानते हैं तो मंत्री जी ने कहा कि जब तक पूरी परिस्थितियां मेरे सामने नहीं आएंगे मैं कुछ साफ नहीं कह सकता.