हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हैदराबाद एनकाउंटर: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया मेनका गांधी के बयान का समर्थन

जब मूलचंद शर्मा से हैदराबाद एनकाउंटर पर सवाल किया तो उन्होंने ना इसका समर्थन किया और ना ही इसका विरोध. उन्होंने कहा कि अभी परिस्थितियां साफ नहीं है. पुलिस ने किन परिस्थितियों में एनकाउंटर किया, इसके बारे में जांच होने के बाद ही कहा जा सकता है

moolchand sharma reaction on hyderabad encounter
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

By

Published : Dec 6, 2019, 2:58 PM IST

फरीदाबाद: हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस के चारों आरोपियों को हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर कर ढेर कर दिया है. हैदराबाद पुलिस के मुताबिक पुलिस चारों आरोपियों को सीन रीक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी. इस दौरान आरोपियों ने धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने चारों का एनकाउंटर कर दिया.

जहां देश की न्याय व्यवस्था के ऊपर से विश्वास खो चुके लोग इस एनकाउंटर पर खुशी जता रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी है जो आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने भी इस एनकाउंटर का विरोध किया है. वहीं हरियाणा कैबिनेट के मंत्री मूलचंद शर्मा ने मनेका गांधी के बयान पर हामी भरी है.

‘परिस्थितियां साफ होने तक कुछ कहना मुश्किल’
जब मूलचंद शर्मा से हैदराबाद एनकाउंटर पर सवाल किया तो उन्होंने ना इसका समर्थन किया और ना ही इसका विरोध. उन्होंने कहा कि अभी परिस्थितियां साफ नहीं है. पुलिस ने किन परिस्थितियों में एनकाउंटर किया, इसके बारे में जांच होने के बाद ही कहा जा सकता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस एनकाउंटर को सही मानते हैं तो मंत्री जी ने कहा कि जब तक पूरी परिस्थितियां मेरे सामने नहीं आएंगे मैं कुछ साफ नहीं कह सकता.

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का हैदराबाद एनकाउंटर पर बयान

मेनका गांधी के बयान का किया समर्थन
उधर जब मूलचंद शर्मा से मेनका गांधी के सवाल उठाने के बारे में प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने मेनका गांधी के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वो भी यही कह रहे हैं.

ये भी पढ़िए:हैदराबाद एनकाउंटर: कहीं जश्न तो कहीं उठ रहे सवाल, जानिए क्या कहा सैलजा और बबीता फोगाट ने

हैदराबाद एनकाउंटर पर मेनका गांधी का बयान

गौरतलब है कि मेनका गांधी ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पुलिस इसी तरह से गोली मारेगी तो देश में कानून व्यवस्था क्या रह जाएगी और कानून का पालन कौन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details