हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिटी बस सेवा शुरू करने पर फरीदाबाद में मूलचंद शर्मा का किया गया धन्यवाद

हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा का ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों ने सिटी बस सर्विस चलाए जाने पर आभार प्रकट कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया.

Moolchand Sharma public meeting in faridabad
सिटी बस सेवा शुरू करने पर फरीदाबाद में मूलचंद शर्मा का किया गया धन्यवाद

By

Published : Feb 28, 2021, 2:24 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा रविवार को स्थानीय सेक्टर -8 कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुन रहे थे. इस दौरान बल्लभगढ़, ग्रेटर फरीदाबाद ,ओल्ड फरीदाबाद सहित कई वेलफेयर सोसायटियों के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री का डीलक्स सिटी बस सेवा शुरू करवाने पर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका धन्यवाद किया.

गौरतलब है कि ग्रेटर फरीदाबाद, ओल्ड ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़ की विभिन्न सोसायटियों, सेक्टरों और एनआईटी क्षेत्र से अनेक लोग प्रतिदिन निजी तौर पर या व्यवसायिक तौर पर और शिक्षा ग्रहण करने के लिए हजारों की संख्या में विद्यार्थी दिल्ली से जुड़े हुए हैं. वे सभी प्रतिदिन मेट्रो, रेल व अन्य यातायात के साधनों के माध्यम से दिल्ली में अप डाउन करते हैं.

दिल्ली आने जाने वाले लोगों को मिली राहत

स्थानीय डीलक्स सिटी बस सेवा शुरू होने से वे सभी लोग नियमित रूप से इन बसों के माध्यम से अपने गंतव्य स्थानों तक जाने के लिए मेट्रो, स्टेशन व अन्य वाहनों से दिल्ली जाने के लिए मथुरा मार्ग तक सुगमता से आ जा सकेंगे. जिससे इनके समय और धन की बचत होगी.

ये भी पढ़ें:खनन विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों के जारी होंगे आईडी कार्ड, जांच के दौरान गले में लटकाना होगा जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details