हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को विकास कार्य जल्द परा कराने के दिए आदेश

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए साफ किया कि शहर में चल रहे विकास कार्यों को धीमी गति से नहीं होने दिया जाएगा और जो घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा शहर के विकास के लिए की गई हैं उनको जल्द से जल्द पूरा करना होगा.

faridabad moolchand sharma
मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को विकास कार्य जल्द परा कराने के दिए आदेश

By

Published : Jan 6, 2021, 9:27 PM IST

फरीदाबाद:बुधवार को कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ पहुंच कर शहर में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि धीमी पड़ी विकास कार्यों की रफ्तार में तेजी लाई जाए.

मूलचंद शर्मा ने कहा कि जो ठेकेदार काम नहीं कर रहे हैं उन्हें ब्लैक लिस्ट कर नए टेंडर निकाले जाएं पूराने ठेकेदारों को हटा दिया जाए. कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, फॉरेस्ट, बिजली विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए है की जल्द से जल्द विकास कार्यों को पूरा कराया जाए ताकि शहर की जनता को लाभ मिल सके.

बुधवार को हुई बैठक में फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के बीच कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए सेक्टर 10 से सेक्टर 3, तिगांव रोड तक डबल रोड बनाने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़िए:बल्लभगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच मारपीट, केस दर्ज

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए साफ किया कि शहर में चल रहे विकास कार्यों को धीमी गति से नहीं होने दिया जाएगा और जो घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा शहर के विकास के लिए की गई हैं उनको जल्द से जल्द पूरा करना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी. इसके साथ ही अगर कोई भी अधिकारी या ठेकेदार इसमें लापरवाही करता मिलता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details