फरीदाबाद: सोमवार को हरियाणा का सभी जिलों में सीएम फ्लाइंग टीम ने आरटीओ दफ्तरों में छापेमारी की. उनकी इस रेड में कई तरह की खामियां भी पाई गई. वहीं अब सरकार की कार्रवाई पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.
'छापेमारी कार्यप्रणाली का हिस्सा है'
मूलचंद शर्मा ने कहा है कि हम महकमे को सुशासन के तहत लाने के लिए ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की छापेमारी कार्यप्रणाली का हिस्सा है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वो खुद इस तरह की कार्रवाई करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर सीएम फ्लाइंग टीम इस तरह की कार्रवाई करती है तो वो इस बात का समर्थन करते हैं.
'रोडवेज कर्मचारी बेवजह विरोध कर रहे हैं'
हरियाणा में किलोमीटर स्कीम के विरोध पर मूलचंद ने कहा कि हमने रोडवेज द्वारा की जाने वारी हड़ताल से निपटने के लिए प्लान बना लिया है. उन्होंने कहा कि अब रोडवेज कर्मचारी बेवजह ही विरोध कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि रोडवेज कर्मचारी ये बताएं कि उन्हें आखिर परेशानी क्या है.