हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में हुई RTO रेड पर बोले मूलचंद शर्मा, 'छापेमारी है कार्यप्रणाली का हिस्सा' - moolchand sharma rto raid

मूलचंद शर्मा ने कहा है कि हम महकमे को सुशासन के तहत लाने के लिए छापेमारी जैसी कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की छापेमारी कार्यप्रणाली का हिस्सा है.

moolchand sharma comment on rto raid in haryana
moolchand sharma comment on rto raid in haryana

By

Published : Dec 31, 2019, 10:20 AM IST

फरीदाबाद: सोमवार को हरियाणा का सभी जिलों में सीएम फ्लाइंग टीम ने आरटीओ दफ्तरों में छापेमारी की. उनकी इस रेड में कई तरह की खामियां भी पाई गई. वहीं अब सरकार की कार्रवाई पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.

'छापेमारी कार्यप्रणाली का हिस्सा है'
मूलचंद शर्मा ने कहा है कि हम महकमे को सुशासन के तहत लाने के लिए ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की छापेमारी कार्यप्रणाली का हिस्सा है. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वो खुद इस तरह की कार्रवाई करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर सीएम फ्लाइंग टीम इस तरह की कार्रवाई करती है तो वो इस बात का समर्थन करते हैं.

प्रदेशभर में हुई RTO रेड पर क्या बोले मूलचंद शर्मा, देखें वीडियो

'रोडवेज कर्मचारी बेवजह विरोध कर रहे हैं'
हरियाणा में किलोमीटर स्कीम के विरोध पर मूलचंद ने कहा कि हमने रोडवेज द्वारा की जाने वारी हड़ताल से निपटने के लिए प्लान बना लिया है. उन्होंने कहा कि अब रोडवेज कर्मचारी बेवजह ही विरोध कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि रोडवेज कर्मचारी ये बताएं कि उन्हें आखिर परेशानी क्या है.

ये भी पढ़ें- अवैध खनन पर लगेगा भारी जुर्माना, प्रॉपर्टी होगी अटैच- मूलचंद शर्मा

'रोडवेज का कोई निजीकरण नहीं हो रहा है'
दरअसल, हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी आए दिन हड़ताल कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार रोडवेज का निजीकरण कर रही है और रोडवेज को निजी हाथों में सौंपने का काम कर रही है. इस पर मूलचंद शर्मा ने कहा है कि रोडवेज महकमे का कोई निजीकरण नहीं किया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार ने कंडक्टर और ड्राइवरों की भर्तियां की है तो इसमें निजीकरण की बात कहां से आई.

'हुड्डा की तो खुद सीबीआई जांच हो रही है'
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. दरअसल, विपक्ष भी सरकार पर ये आरोप लगा रहा है कि हरियाणा सरकार की किलोमीटर स्कीम बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. इस पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीबीआई जांच की बात करते हैं, उनके खिलाफ तो खुद सीबीआई जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details