फरीदाबाद:जिले में 35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले (Surajkund Mela in Faridabad) का आयोजन किया जा रहा है. मेले की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. सूरजकुंड मे पुलिस के जवान हर एक नागरिक पर कड़ी बनाए हुए है. सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में किसी भी प्रकार की आपदा या बड़ी घटना ना हो. इस को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन टीम ने मेले के गेट नंबर के पास मॉक ड्रिल की.
मेला अधिकारी राजेश जून की अगुवाई में हुई इस मॉक ड्रिल (mock drill at surajkund mela) में सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. 35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में सुरक्षा को लेकर गुरुवार को मॉक ड्रिल आयोजन किया गया. मेला अधिकारियों ने बताया कि मॉक ड्रिल में सुबह ठीक 11 बजे मेला में बनाए गए आपदा केंद्र पर आग लगने की सूचना दी जाती है. इसके बाद तय मानदंडों के अनुसार सबसे पहले पुलिस ने घटनास्थल पर लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल किया और घटनास्थल के चारों तरफ 3 मिनट के अंदर बैरिकेडिंग कर दी.