फरीदाबाद:युवाओं को ज्यादा संख्या में रोजगार दिलाने के लिए पृथला के विधायक नयनपाल सिंह रावत और फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उद्योगपतियों के बीच एक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में युवाओं को स्किल डेवलपमेंट का कोर्स कराने के लिए जोर दिया गया.
रोजगार पर चर्चा
पृथला विधानसभा में फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और पृथला के सैकड़ों बेरोजगार युवा आमने सामने बैठे नज़र आए. बैठक का नेतृत्व विधायक नयनपाल सिंह रावत ने किया. बैठक का उद्देश्य युवाओं को हुनरमंद बनाना था. फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान बीआर भाटिया ने कहा कि युवाओं के पास रोजगार की कमी है. इसलिए वो युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए स्किल डेवलपमेंट करा रहे हैं.
FIA के साथ विधायक नयनपाल रावत ने की बैठक, रोजगार पर हुई चर्चा उनके सेंटर जो कि भारत सरकार से मान्यता प्राप्त हैं. इस कोर्स के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. यही नहीं वो सेंटर से निकलने वाले बच्चों को अपनी कंपनियों में जॉब देते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह से उनको काम करने के लिए अच्छे कर्मी मिलते हैं. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया है कि वो उनके स्किल डेवलपमेंट सेंटर और पहले 3 से 4 महीने का छोटा कोर्स करें. जिसके बाद सर्टिफिकेट मिलने के बाद आसानी से उनको नौकरी दी जा सके.
पढ़ें :1950 से 2020 तक गणतंत्र दिवस पर आने वाले विदेशी अतिथियों की पूरी सूची
फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
पृथला विधानसभा में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पृथला के विधायक नयनपाल सिंह रावत और फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तमाम उद्योगपति मौजूद रहे. बैठक में बेरोजगार युवाओं को स्किल डेवलपमेंट करने के लिए जरूर दिया गया. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वो उनके प्रशिक्षण केंद्रों में आकर स्किल डेवलपमेंट का कोर्स करें ताकि उनको बाद में आसानी से रोजगार मिल सके.