हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक नयनपाल ने भतीजे की शादी से दहेज प्रथा के खिलाफ दिया संदेश - Nayan Pals nephew married

कोरोना गाइडलाइन के बीच विधायक नयनपाल ने बिना दहेज के अपने भतीजे की शादी की. भतीजे के बारात में सिर्फ 21 बाराती ही शामिल हुए थे.

MLA Nayan Pal Rawat marries his nephew without dowry
MLA Nayan Pal Rawat marries his nephew without dowry

By

Published : Nov 28, 2020, 12:16 PM IST

फरीदाबाद: पृथला से विधायक नयनपाल रावत और उनके परिवार ने अपने भतीजे का मात्र एक रुपए में रिश्ता कर दहेज प्रथा के खिलाफ समाज को एक नजीर पेश की. असावटी गांव में विधायक नैनपाल रावत ने घुड़चढ़ी पर न केवल दूल्हे को अपने हाथों से मास्क पहनाया बल्कि सीमित लोगों की मौजूदगी में रस्मो की अदायगी की.

बता दें कि विधायक नैनपाल रावत का परिवार हमेशा से ही सामाजिक कुरीतियों को लेकर लोगों को जागरूक करता रहा है. महज 21 लोगों के बारात के साथ अपने भतीजे की शादी की.

इस मौके पर विधायक नैनपाल रावत ने कहा कि बेटी से बड़ा कोई धन नहीं है. दहेज की जो ये प्रथा चली आ रही है हमें इसे खत्म करना चाहिए और आज उन्होंने अपने भतीजे की शादी के जरिए लोगों को बिना दहेज के ही शादी करने का संदेश देने का प्रयास किया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लोगों से जो शादी समारोह में अपील की गई है कोरोना वायरस की गाइडलाइन का लोग पालन करें ताकि यह महामारी हमारी खुशियों के आड़े न आए. इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि वो तीन भाई है और सभी के एक-एक बेटा है और उन्होंने शुरू से ही मन बना लिया था कि वो उनकी शादियों में किसी प्रकार की फिजूलखर्ची या दहेज नहीं लेंगे.

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन पर बोले राहुल गांधी, 'मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा किया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details