फरीदाबादःबल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा ने पार्टी की रिकॉर्ड तोड़ जीत के लिए लोगों का धन्यवाद किया है. विधायक ने धन्यवाद समारोह का आयोजन कर बल्लभगढ़ वासियों का आभार व्यक्त किया है. इस दौरान विधायक ने दावा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी.
BJP ने विधानसभा चुनाव के लिए बनाई खास रणनीति, टूट पाएगा देवीलाल का रिकॉर्ड ? - विधायक मूलचंद शर्मा
1987 के चुनाव में चौधरी देवीलाल ने हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 85 सीट जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. क्या बीजेपी देवीलाल के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी?
बीजेपी
विधायक द्वारा आयोजित धन्यवाद समारोह में बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि जनता ने सभी पार्टियों की जमानत को लोकसभा चुनावों में जप्त कराने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को बंपर वोट देकर जिताया है. उन्होंने कहा कि इस जीत को बीजेपी विधानसभा चुनावों में भी कायम रखेगी और जनता का दिल जीतने में कामयाब होगी.
Last Updated : May 25, 2019, 1:34 PM IST