हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पौधारोपण के लिए बस भाषण दिए जा रहे हैं, 'साहब' मिट्टी में हाथ तक देना नहीं चाहते! - फरीदाबाद

फरीदाबाद में मुख्यमंत्री ने सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में पेड़ लगाए और लोगों से पर्यावरण को बचाए रखने का संदेश दिया. इस मौके पर जिले के कई विधायकों और अधिकारियों को भी पेड़ लगाने थे, लेकिन उन्होंने पेड़ नहीं लगाए.

मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री

By

Published : Jul 28, 2019, 10:04 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 10:46 PM IST

फरीदाबाद: पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधों को लगाना और बचाना बहुत जरूरी है. इसी संदेश को लेकर मुख्यमंत्री फरीदाबाद पहुंचे. यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क में प्लांटेशन किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

बता दें कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ यहां पर अन्य विधायकों को भी प्लांट लगाने थे जिनके लिए सुनिश्चित जगह पर उनके नेम प्लेट के साथ पेड़ भी रखे हुए थे, लेकिन मुख्यमंत्री के प्लांट लगाने के बाद किसी भी विधायक या मंत्री ने अपनी जगह पर प्लांट लगाने की जहमत नहीं उठाई.

यहां तक कि मंत्री विपुल गोयल भी बिना पौधा लगाए ही चलते बने, लेकिन जब मीडिया का कैमरा दिखा तो मंत्री जी उपदेश देना नहीं भूले.

Last Updated : Jul 28, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details