फरीदाबाद:हरियाणा में फैमिली आईडी कार्ड को लेकर लोग अभी तक परेशान हो रहे हैं. 6 महीने बीत जाने के बाद भी लोग लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं. दफ्तरों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी है. लोग इतने परेशान हो रहे हैं कि 15 या 20 दिन बाद भी आकर लाइनों में लगना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि उनको अपना काम छोड़कर बेवजह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें उनका कोई रोल नहीं है आम जन उसके लिए भटक रहा है.
खासतौर पर गृहणियों का कहना है कि घर का सारा काम छोड़ छाड़ कर आए दिन यहां लाइनों में लगना पड़ता है. फैमिली आईडी कार्ड से बहुत ज्यादा परेशान हो गए हैं. कार्ड में गृहणियों की इनकम भी दस हजार दिखा रखी है. उन्होंने कहा कि हम तो घर में काम करते हैं कोई नौकरी तो करते नहीं है जो इतनी ज्यादा इनकम दिखा रही है सरकार. उनका कहना है कि दूरदराज से हमें यहां आना पड़ता है. पिछले इतने समय से केवल सरकारी दफ्तरों के चक्कर ही काट रहे हैं. इस समस्या का कोई हल तो किया नहीं जा रहा है. बल्कि यहां पर जो कंप्यूटर ऑपरेटर बैठे हैं उनकी ओर से इतना कह दिया जाता है कि 20 दिन या 25 दिन बाद फिर आना.
एक महिला ने कहा कि, गलती से फैमिली आईडी में 40 हजार रुपये लिखवा दिए थे. अब उसे ठीक कराने के लिए सेक्टर 12 फैमिली आईडी के ऑफिस में आई हुई हूं. पर अभी तक फैमिली आईडी डिपार्टमेंट की तरफ से कोई भी संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिला है. लाइनों में लगकर गलतियों को ठीक करवाना पड़ता है. इसमें काफी लोगों का समय बर्बाद होता है.