फरीदाबाद में लापता युवक का पांच दिन बाद नहर किनारे मिला शव फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद की संजय कॉलोनी से 22 साल का युवक पांच दिन पहले लापता हुआ था. वहीं पांच दिन बाद सोहना इलाके में शव मिला है जिसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. मृतक के भाई के मुताबिक उनका छोटा भाई 14 जनवरी को घर से लापता हुआ था. जिसके बाद वह इसकी शिकायत लेकर फरीदाबाद की संजय कॉलोनी पुलिस चौकी पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने कच्ची रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें खुद खोजने के लिए घर भेज दिया.
जब सोहना इलाके में लापता युवक का शव मिला तो पुलिस ने आनन-फानन में FIR दर्ज की. उसके बाद उन्हें उनके भाई के शव की सोहना इलाके में होने की सूचना दी. फिलहाल परिजनों ने मृतक के शव का गुरुग्राम में पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार कर दिया है. लेकिन हत्या का शक मृतक के दोस्तों पर जताते हुए पुलिस पर लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाए हैं.
सौरव के परिजनों के मुताबिक सौरव बीते 14 जनवरी को अपने घर से बिना बताए कहीं निकल गया था. जिसके बाद उन्होंने इसकी तलाश आसपास के इलाकों में की. लेकिन सौरव का कहीं कोई पता नहीं चला. तो उसके परिजन इसकी शिकायत लेकर के संजय कॉलोनी पुलिस चौकी पहुंचे थे. जहां उन्हें एक प्रवीण नाम का पुलिसकर्मी मिला. जिसने उनकी FIR दर्ज नहीं की.
केवल डायरी में उनकी शिकायत नोट कर ली और उन्हें खुद खोजने के लिए कह दिया और दो दिन बाद आने के लिए कहा. मृतक के भाई के मुताबिक इस दौरान पुलिस को गौरव का शव मिलने की जानकारी थाना निमोठ सोहना इलाके में मिली. जिसके बाद संजय कॉलोनी पुलिस चौकी ने आनन-फानन में मृतक के परिजनों को बुलाया और FIR दर्ज कर ली. FIR दर्ज करने के बाद संजय कॉलोनी पुलिस चौकी ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी, कि एक शव सोहना में थाना निमोठ इलाके में मिला है.
ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस 2023: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की थीम पर तैयार की गई हरियाणा की झांकी, कर्तव्य पथ पर बिखेरेगी छटा
शव मिलने की सूचना के बाद मृतक के परिजन जब थाना निमोठ पहुंचे तो पुलिस ने बताया कि नहर किनारे सौरव का शव मिला था. जिसकी बेरहमी से हत्या की गई थी. मृतक के चेहरे और शरीर पर तेजधार हथियार के निशान थे. फिलहाल मृतक सौरव के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक सौरव के परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया है. वहीं, मृतक के भाई ने मृतक सौरव के दोस्तों पर हत्या का शक जताया है और पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने के गम्भीर आरोप लगाए हैं. संजय कॉलोनी पुलिस चौकी पर लापरवाही के आरोप लगने के बाद जब संजय कलोनी चौकी इंचार्ज से बात करने का प्रयास किया गया, तो इंचार्ज ने अपने ऊपर लगे आरोपो के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सड़कों पर छाई धुंध, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन, तापमान पहुंचा 3°C