फरीदाबाद : फरीदाबाद में एक परिवार को दीपावली के दिन असली खुशी मिली. दरअसल एक मूकबधिर महिला (Faridabad Deaf woman met family On Diwali) अपनी 2 साल की बच्ची के साथ लगभग महीनेभर पहले लापता हो गई थी. हालांकि बीते बृहस्पतिवार को स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने लापता युवती को उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया. इससे उस परिवार की दीपावली की खुशियाँ दोगुनी हो गई.महिला को अपने परिवार वालों से मिलता देख माहौल भावुक हो गया. वहाँ मौजूद लगभग सभी लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े.
लापता हुई महिला कल्याणपुरी इलाके की रहने वाली है. करीब एक महीने पहले वे अपनी 2 साल की बच्ची के साथ अचानक गायब हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी का मामला एसजीएम नगर थाने में दर्ज था. इस मामले में फरीदाबाद स्टेट क्राइम की टीम ने ठीक दीपावली के दिन कामयाबी हासिल की. स्टेट क्राइम की टीम ने लापता महिला के फैमिली को खोज कर पूरे परिवार की खुशियों को दो गुना कर दिया. एएसआई अमर सिंह ने बताया की फरीदाबाद के अर्थ सेवियर आश्रम से उन्हें एक मां बेटी के लापता होने की सूचना मिली थी. इन लोगों को गुड़गांव पुलिस ने आश्रम में रखवाया था.
गुरुग्राम पुलिस को यह मां बेटी लगभग एक महीने पहले लावारिस हालत में मिली थी. इस महिला के फैमिली की तलाश में स्टेट क्राइम की टीम ने मां बेटी की वीडियो सोशल मीडिया पर भेज कर दोनों की पहचान करने और सूचना देने की अपील की थी. इसके बाद बीते बृहस्पतिवार को उनके पास फरीदाबाद के कल्यानपुरी के रहने वाले एक युवक का फोन आया. उसने बताया कि वीडियो में दिख रही युवती उनके पड़ोस की रहने वाली है. इस महिला को वह पहचानता है.