फरीदाबाद:नकाबपोश बदमाशों ने एक बुजुर्ग सहित एक युवक को गोली मार दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. मामला फरीदाबाद के संजय कॉलोनी इलाके का है. घटना लगभग 5 दिन पुरानी है, लेकिन उस समय पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज नहीं लगा था. अब पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है .
बता दें कि घटना फरीदाबाद के सेक्टर 23, संजय कॉलोनी की गली नंबर 23 की है. सीसीटीव में कैद हुई तस्वीरों में दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश बदमाश गली में आते है. जिन्होंने हेलमेट पहना हुआ है. वो गली में आते हैं और एक घर में घुसते हैं. घर में घुस कर वो अपने शिकार बसंत को तलाश रहे थे.
गली में घुसकर युवक और बुजुर्ग को मारी गोली पुलिस के मुताबिक बदमाश बसंत नाम के युवक को मारने आए थे, लेकिन बसंत उस समय घर में नहीं था. तभी बसंत का भाई विमल अपनी बाइक पर आ गया. जैसा कि तस्वीरों में नजर आ रहा है. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों और बसंत में एक डेढ़ साल पहले कोई झगड़ा हुआ था. उसी झगड़े का बदला लेने के लिए ये बदमाश बसंत को गोली मारने आए थे, लेकिन जैसे ही विमल वहां पहुंचा. इन बदमाशों ने विमल पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि वहीं खड़े एक शख्स ने बदमाशों के मंसूबों को भांप लिया और फुर्ती दिखाते हुए विमल को बाइक सहित नीचे गिरा दिया. जिसके चलते बदमाशों की गोली उसकी जांघ में लगी.
ये भी पढ़िए:विपक्ष पूरी तरह खाली हो चुका है, उनके पास कहने को कुछ नहीं है- अनिल विज
गोली चलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बदमाशों ने भागने के लिए एक और फायरिंग कर दी. जो वहां पर बैठे एक बुजुर्ग के पैरों में जा लगी. घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.