फरीदाबाद: नीलम बाटा रोड पर दिनदहाड़े बदमाशों ने दो युवकों को गोलियों से भून दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए. गोलीबारी में घायल दोनों युवकों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दोनों युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के तहत गोली मारी गई है. मामले की जानकारी पाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
घायल युवकों के नाम मुस्ताक और मुबारक बताए गए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुरानी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस जांच अधिकारी का कहना है कि उनको सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद वो मौके पर पहुंचे है और मामले की जांच कर रहे हैं सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. अभी तक गोली मारने वालों का पता नहीं चल पाया है.