फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में चोरों और बदमाशों का आंतक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि वारदात की घटना भी आम हो गई है. बदमाशों के बुलंद हौसले के कारण स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में भय का माहौल है. ताजा मामला रविवार रात की है, जहां रात 9 बजे तीन बदमाशों ने एक दुकानदार पर फायरिंग की और लगभग ढाई लाख रुपये लूट लिए. घायल दुकानदार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दुकानदार से ढाई लाख रुपये की लूट
दरअसल ये मामला बल्लभगढ़ की अनाज मंडी का है, जहां तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दुकानदार पर गोली मारी और उसके पास से करीब ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गए. ये वारदात तब हुई जब दुकानदार अपनी दुकान को बंद कर रहा था. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.
दुकानदार किया पहले गोली से हमला
वहीं स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि अनाज मंडी में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं और पिछले कुछ दिनों में लूट की वारदातें बढ़ी है. पिछले 10 दिन के अंदर लूट की ये चौथी वारदात है. स्थानीय दुकानदार अनमोल गोयल ने बताया कि यहां पिछले तीन दिन में ये दूसरी घटना है. उन्होंने कहा कि लगातार चोरी की घटना भी बढ़ती जा रही है.