हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 10 लाख की रंगदारी ना देने पर निजी स्कूल के चेयरमैन का किया अपहरण - फरीदाबाद स्कूल चेयरमैन अपहरण

फरीदाबाद में एक निजी स्कूल के चेयरमैन से बदमाशों ने 10 लाख की रंगदारी (faridabad school chairman ransom call) मांगी. इसके बाद पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने स्कूल चेयरमैन को अगवा कर लिया.

faridabad school chairman ransom call
faridabad school chairman kidnap

By

Published : Sep 14, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 6:32 PM IST

फरीदाबाद:जिले में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद हो रहे हैं. ताजा मामले में छांयसा थानाक्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल के चेयरमैन को बदमाशों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी ना देने के चलते अगवा कर लिया (faridabad school chairman kidnap) और उसे जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया. स्कूल चेयरमैन का आरोप है कि वह वार्ड नंबर-6 के पार्षद चुनाव के उम्मीदवार भी हैं और उनको चुनाव ना लड़ने की भी धमकी दी जा रही है.

बता दें कि, कुछ समय पहले ही बल्लभगढ़ के दो कारोबारियों से पांच-पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. लोग अभी उन घटनाओं को भूल भी नहीं पाए थे कि छांयसा थाना क्षेत्र से ये मामला सामने आया जहां स्कूल चेयरमैन से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. कई दिनों तक जब स्कूल चेयरपर्सन ने पैसे नहीं दिए तो एक दिन मौका पाकर बदमाशों ने हथियार के बल पर उनका अपहरण कर लिया. बदमाशों ने उन्हें कुछ दूर ले जाने के बाद पिटाई कर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, पूर्व विधायक के भाई की करने वाला था हत्या

गांव पन्हेंड़ा खुर्द निवासी राजवीर शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह जेसीएम इंटरनेशनल स्कूल पन्हेंड़ा खुर्द के चेयरमैन हैं. उनके मोबाइल पर एक दिन एक अनजान नंबर से कॉल आई. फोन करने वाले बदमाश ने अपना नाम टेकचंद निवासी खेड़ीकला बताया. उसने कहा कि मैं टेकचन्द बदमाश बोल रहा हूं. अगर तुझे जिन्दगी जीनी है तो 10 लाख रुपये दे, पैसे नहीं देगा तो तुझे मार देंगे.

उन्होंने बताया कि बीती 1 सितंबर को रात करीब 9.45 बजे वे अपने पेट्रोल पम्प के पास थे. तभी अचानक एक बिना नंबर की कार आकर रुकी. जिसमें से एक हथियारबन्द लड़का उतरा और उन्हें साइड में हथियार लगाकर जबरदस्ती कार की तरफ धकेला. उसके तीन अन्य साथियों ने जबरन पीड़ित को गाड़ी में खींचकर बैठा दिया और चारों बदमाशों ने पिस्टल लगा दी. उनमें से तीन लड़कों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: बदमाशों को महंगी पड़ी लूट की कोशिश, दुकानदार ने एक बदमाश पकड़ा

बदमाश मनोज व उसके साथी कहने लगे कि पैसे दे नहीं तो मार देंगे. बदमाश उन्हें अगवा करके बहबलपुर मोड़ तक लेकर गए फिर जान से मारने की धमकी देकर गांव के मन्दिर के पास सड़क पर छोड़ गए चले गए. इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 को सौंप दी गई है. क्राइम ब्रांच पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details