फरीदाबाद: शहर में अपराधों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला फरीदाबाद के आदर्श नगर का है, जहां देर रात कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
बता दें कि आदर्शन नगर में कुछ अज्ञाद बदमाश एक घर में घुसे और महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली है.
आदर्श नगर थाना एरिया में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी बेटी को कुछ अज्ञात लोगों ने रात को तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. जिस पर थाना आदर्श नगर पुलिस, क्राइम ब्रांच और FSL की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. मौके से सबूत इकठ्ठा कर मृतका का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले किया.