हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उधारी मांगी तो दबंगों ने स्टोर संचालक को घर में घुसकर पीटा, देखें वीडियो - फरीदाबाद ताजा समाचार

फरीदाबाद एनआईटी संजय कॉलोनी में दबंगों ने स्टोर संचालक की घर में घुसकर पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Miscreants Beat Up Store Operator
Miscreants Beat Up Store Operator

By

Published : Jul 21, 2021, 9:41 AM IST

फरीदाबाद: एनआईटी संजय कॉलोनी (Sanjay Colony NIT Faridabad) से गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आई हैं. सामान के रुपये और उधारी मांगने पर दबंगों ने स्टोर संचालक को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा (Miscreants Beat Up Store Operator). पिता को पिटता देख बच्चे रोते रहे, बिलखते रहे. लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा. उन्होंने घर में घुसकर स्टोर संचालकर की बेरहमी से पिटाई की.

फरीदाबाद एनआईटी संजय कॉलोनी की ये घटना 10 दिन पहले घटी थी. इसका वीडियो अब सामने आया है. पीड़ित स्टोर संचालक के मुताबिक 10 दिन से वो संजय कॉलोनी पुलिस चौकी को शिकायत कर रहा है, लेकिन पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही. पीड़ित ने बदमाशों से अपने और अपने परिवार की जान को खतरा भी बताया है. स्टोर संचालक के मुताबिक बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही.

उधारी मांगी तो दबंगों ने स्टोर संचालक को घर में घुसकर पीटा, देखें वीडियो

ये भी पढें- गुरुग्राम से नैनीताल घूमने गई दंपति की कार पर गिरा बोल्डर, पति की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details