फरीदाबाद: जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे पुलिसकर्मियों (faridabad attack on police) पर भी हमला कर रहे हैं. फरीदाबाद के छाएसा थाना के अंतर्गत एक मुकदमे में वांछित आरोपी को पकड़ने गए पुलिस के जवानों पर आरोपी समेत चार पांच लोगों ने लाठी डंडे और राड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और आरोपी को छुड़ाकर फरार हो गए. अस्पताल में दाखिल दो जवानों में से एक की हालत डॉक्टरों द्वारा गंभीर बताई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार छाएसा थाने के दो पुलिसकर्मी शुक्रवार को मुकदमे में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने गए थे, लेकिन आरोपी के अन्य साथियों ने लाठी डंडे और राड से पुलिस के जवानों पर हमला कर दिया. बदमाश उन्हें बुरी तरह घायल करके आरोपी को छुड़ाकर ले गए. पूरा मामला मछगर गांव के समीप एक डेयरी का है जहां पर मुकदमे में वांछित आरोपी मौजूद था. जिसकी सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची थी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: दर्जनभर लड़कों ने ईंट-पत्थरों से कर दिया युवक पर हमला, वीडियो वायरल