फरीदाबाद: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म (Minor raped in Faridabad) करने के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने दो महीने बाद बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. लड़की के गर्भवती होने के बाद से आरोपी फरार था. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार-बार ठिकाना बदल रहा था. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को उसकी बहन के ससुराल से (rape accused arrested in Faridabad) गिरफ्तार किया है. 30 वर्षीय आरोपी शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है.
फरीदाबाद डीसीपी बल्लभगढ़ कुशल सिंह के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए एसीपी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल के मार्गदर्शन में महिला थाना बल्लभगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर इंदु बाला की टीम ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम योगेंद्र उर्फ जोगेंद्र है. वह बिहार के छाता एरिया का रहने वाला है. आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर 6 में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था.
आरोपी के खिलाफ 22 अक्टूबर को महिला थाना बल्लबगढ़ में पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. जिसमें पीड़ित 16 वर्षीय नाबालिक लड़की के पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित लड़की काफी समय से बीमार थी, जिसे बीके अस्पताल ले जाया गया. लड़की की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया था. जहां टेस्ट करवाने पर पता चला कि वह 22 सप्ताह की गर्भवती है. लड़की से जब इसके बारे में पूछा गया तो उसने परिजनों को आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने की जानकारी दी. जिसके पश्चात लड़की के परिजन महिला थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.