फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में थाना सदर बल्लभगढ़ प्रभारी महेंद्र सिंह और उनकी टीम ने साल 2005 के बलात्कार के आरोपी (minor rape case in Faridabad) की मदद करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 17 साल पहले नाबालिग लड़की को शादी की नियत से भगाने और दुष्कर्म के केस में आरोपी की मदद करने वाले उसके चाचा को रिमांड (Police arrested accused) पर लिया है. मामले में गहनता से पूछताछ कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रमोद है. जो यूपी के गोरखपुर के नदुआ गांव का रहने वाला है. वर्ष 2005 में आरोपी प्रमोद व उसके भतीजे विनोद के खिलाफ एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने तथा बलात्कार की धाराओं के तहत सदर बल्लभगढ़ थाने में (Police arrested accused) मुकदमा दर्ज किया गया था.
इस मामले का मुख्य आरोपी विनोद अभी भी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी विनोद सदर बल्लभगढ़ एरिया की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म (minor rape case in Faridabad) की वारदात को अंजाम दिया था. लड़की को भगाने में आरोपी के चाचा प्रमोद ने उसका साथ दिया था.
आरोपी विनोद ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था और इसके बाद आरोपी विनोद तथा प्रमोद नाबालिग लड़की को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गए थे. उसके बाद आरोपी अपने ठिकाने बदल बदलकर पुलिस की गिरफ्त से बचने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस द्वारा वर्ष 2005 में नाबालिग लड़की को गोरखपुर से सकुशल बरामद करके फरीदाबाद लाया गया और आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई. माननीय अदालत द्वारा दोनों आरोपियों को वर्ष 2006 में पीओ घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें:Rewari Latest News: रेवाड़ी में ट्रैक्टर चालक ने 10 साल की बच्ची को मारी टक्कर, मौत
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर रेड डाली परंतु आरोपी हर बार बचते रहे. सदर बल्लभगढ़ की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कड़ी मशक्कत से गुप्त सूत्रों तथा तकनीकी की सहायता से आरोपी को यूपी के कासना से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि वह वहां किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने लगा था. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड में फरार चल रहे उसके भतीजे मुख्य आरोपी विनोद के बारे में जानकारी प्राप्त करके उसकी धरपकड़ की जाएगी. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आऱोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:जलती कार से क्रिकेटर ऋषभ पंत को बाहर निकालने वाले ड्राइवर और कंडक्टर सम्मानित