फरीदाबाद: पुलिस ने 17 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. महिला थाना बल्लभगढ़ में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज हुआ था. जिस पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना बल्लभगढ़ प्रभारी इंदु बाला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा. पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई करने और पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलवाने के निर्देश दिए हैं.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सोहेल उर्फ़ साहिल को फरीदाबाद में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़िता के स्कूल आने जाने के दौरान रास्ते में रोककर उसे टॉर्चर करता था. पीड़िता के अनुसार आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे शादी करने के लिए धमकाता था.