फरीदाबाद:हरियाणा में महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वालों अपराधों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. हर रोज कहीं ना कहीं से रेप, हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला फरीदाबाद से सामने आया है. जहां पल्ला इलाके में 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ पड़ोसी के द्वारा रेप (faridabad rape with minor girl) करने का मामला सामने आया है. ये मामला फरीदाबाद के पल्ला इलाके का है. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसीपी देवेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सौराभ है जो 3 महीने पहले लड़की के पड़ोस में काम करने आया था. कल दिन में आरोपी ने नाबालिग को रात के समय मिलने आने के लिए कहा और रात को बहला-फुसलाकर उसे खाली मकान में ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए.