हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: घर से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने जोधपुर से किया बरामद - फरीदाबाद न्यूज

फरीदाबाद पुलिस ने घर से लापता 13 साल की नाबालिग लड़की को राजस्थान के जोधपुर से बरामद कर लिया है. पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को हवाले कर दिया है.

minor girl missing from home faridabad police recovered from Jodhpur
घर से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने जोधपुर से किया बरामद

By

Published : Feb 21, 2021, 10:50 PM IST

फरीदाबाद:जिला पुलिस टीम थाना सेक्टर 7 ने सराहनीय कार्य करते हुए फरीदाबाद एरिया से लापता हुई एक लड़की को राजस्थान के जोधपुर से बरामद करने में सफलता हासिल पाई है.

सेक्टर 7 थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद सेक्टर 9 में रहने वाले लड़की के परिजनों ने दिनांक 18 फरवरी 2021 पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी 13 वर्षीय नाबालिक लड़की घर से गायब हो गई है. जिस पर 363, 366 ए आईपीसी के तहत थाना सेक्टर 7 में तुरंत मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू की गई थी.

प्रभारी थाना सेक्टर 7 ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि फरीदाबाद से गायब हुई लड़की राजस्थान जोधपुर में है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने राजस्थान जोधपुर पहुंच कर वहां से नाबालिग लड़की को बरामद किया है. उन्होंने बताया कि आज सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को सेक्टर 9 में रहने वाले उसके परिजनों के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें:हिसार में क्यों साल दर साल बढ़ रहे हैं बच्चों के गुमशुदा होने के मामले? देखिए इस रिपोर्ट में

ABOUT THE AUTHOR

...view details