फरीदाबाद में नाबालिग के लापता होने का मामला तूल पकड़ रहा है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने कहा कि चार दिन बाद लड़की को तो बरामद कर लिया गया, लेकिन पुलिस ने अभी तक नाबालिग का मेडिकल नहीं करवाया है. इसका अलावा पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. बता दें कि 13 नवंबर को नाबालिग लापता हो गई थी. पहले तो परिजनों ने अपने स्तर पर नाबालिग की तलाश की, जब उन्हें अपनी बेटी नहीं मिली तो पुलिस को इसकी शिकायत दी.
चार दिन बाद पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया. परिजनों का आरोप है कि एक लड़का उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. अब परिजनों का आरोप है कि पुलिस नाबालिग का मेडिकल नहीं करवा रही. इसके अलावा पीड़िता ने लड़के का नाम और पता बता दिया है. इसके बावजूद पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार नहीं किया. परिजनों की मांग है कि लड़की का मेडिकल करवाया जाए और आरोपी लड़के के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं मामले में पुलिस गोलमोल बयान दे रही है.
लड़की के भाई ने बताया कि 13 नवंबर को मेरी बहन मां-बाप को मार्केट जाने की बात कह कर निकली थी और उसके बाद वो घर नहीं पहुंची और लापता हो गई. हमें शक था वो कौशल नाम के युवक के साथ गई है और ये शक उस वक्त सही साबित हुआ, जब हमने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस दौरान उन्होंने नाबालिग से फोन पर बातचीत की. जिसके बाद नाबालिग वापस आ गई. नाबालिग के परिजनों ने बताया कि वो 17 साल की है. अभी तक प्रशासन ने लड़की का मेडिकल तक नहीं करवाया है.
परिजन चाहते हैं कि लड़की का मेडिकल करवाया जाए. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इस पूरे मामले पर जांच अधिकारी सुरेंद्र फोगाट ने बताया कि हमें 13 तारीख की रात को शिकायत मिली थी. जिस पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और कार्रवाई करते हुए 16 तारीख को लड़की को बरामद भी कर लिया गया. लड़की ने अपने बयान में कहा कि उनके परिजनों से उससे मारपीट की थी. जिसके बाद वो घर से चली गई थी. नाबालिग के बयान दर्ज करवा दिए गए है. मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला सरकारी अस्पताल के बाथरूम में मिला नवजात का शव, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस