फरीदाबाद:फरीदाबाद में लड़की का अपहरण की दिनदहाड़े हुई कोशिश ने कानून व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है. बिना नंबर के ऑटो में चार बदमाश एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले जा रहे थे. लड़की नशे की हालत में थी. लड़की को बदमाशों के साथ एक स्थानीय युवक ने बदहवास हालत में देख लिया. इस वह ऑटो के पास गया और उसने लड़की के बारे में बदमाशों से पूछताछ करना शुरू किया. इस पर बदमाश लड़की को छोड़कर भाग गए. एक बदमाश ऑटो लेकर और तीन बदमाश पैदल ही भाग गए. पुलिस फरीदाबाद में नाबालिग लड़की के अपहरण का प्रयास के मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार इसके बाद स्थानीय युवक ने उस लड़की को वहीं पर बिठाया और डायल 112 को फोन किया. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की से पूछताछ करने की कोशिश की. लेकिन लड़की कुछ भी बताने में असमर्थ थी. लड़की को देखकर ऐसा लग रहा था कि बदमाशों ने लड़की को नशीला पदार्थ दे रखा था. लड़की को बचाने वाले युवक सूरज कश्यप ने बताया कि जब उसने देखा कि 4 युवक एक लड़की को लेकर जा रहे हैं, तो उसने उन्हें रोका और पूछताछ की.
पढ़ें:रेवाड़ी में HPCL पाइपलाइन में चोरों ने लगाई सेंध, सिक्योरिटी अलार्म बजा तो भागे