हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में 12 साल के बच्चे की हत्या, ड्यूटी से लौटे परिजन तो इस हाल में मिला शव

बल्लभगढ़ के कोलीवाड़ा इलाके में साढ़े 12 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या (minor child Murder in Faridabad) कर दी गई. परिजन देर रात को बच्चे को ईएसआई अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

minor child Murder in Faridabad
फरीदाबाद में 12 साल के बच्चे की हत्या

By

Published : May 31, 2023, 6:41 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले में नाबालिग बच्चे की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस को इस घटना में किसी परिचित के शामिल होने का शक है. बच्चे का शव घर में जमीन पर पड़ा मिला था. घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद में बल्लभगढ़ का कोलीवाड़ा की है. जहां साढ़े 12 साल के एक बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वारदात का खुलासा हो सकेगा.


जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ के कोलीवाड़ा इलाके में रहने वाले साढ़े 12 वर्ष के बच्चे की उसके घर में हत्या की गई है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई है. मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के औरैया का रहने वाला है. वारदात के समय मृतक के माता पिता काम पर गए हुए थे. घर पर बच्चे के साथ उसकी बहन थी. पुलिस ने अभी इस बारे में किसी तरह का खुलासा नहीं किया है.


ये भी पढ़ें :आठ माह के मासूम को 13 साल के नाबालिग ने पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला


फरीदाबाद में अग्रसेन पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप मोर ने बताया कि जब परिजन रात को घर पहुंचे तो बच्चा जमीन पर लेटा हुआ था. जब बच्चा उठ नहीं पाया तो परिवार के लोग उसे इलाज के लिए रात में ही ईएसआई अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. चौकी इंचार्ज ने बताया कि फरीदाबाद में बच्चे की गला दबाकर हत्या करने को लेकर फरीदाबाद में हत्या का केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :रेवाड़ी बस स्टैंड पर युवक को दिनदहाड़े चाकुओं से गोदा, जानें पूरा मामला

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही शव पर मिले चोट के निशानों के बारे में कुछ कहा जा सकता है कि वे संघर्ष के निशान हैं या फिर किसी और वस्तु से यह चोट लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details