हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ में मंत्री मूलचंद शर्मा ने बांटे कपड़े के थैले - हरियाणा परिवाहन मंत्री बाटे कपड़े थैले

हरियाणा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को बल्लभगढ़ शहर में कपड़े के थैलों का वितरण किया. मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि ये पीएम मोदी का नारा है कि प्लास्टिक को हटाना है. इसी कार्यक्रम को ध्यान में रखकर ये थैलों का विरतरण किया गया है.

minister distributed cloth bags in ballabhgar
बल्लभगढ़ में मंत्री मूलचंद शर्मा ने बाटे कपड़े थैले

By

Published : Dec 2, 2019, 10:13 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा परिवाहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार दोपहर बल्लभगढ़ शहर में कपड़े के बैग बाटे. मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि ये पीएम मोदी का नारा है कि प्लास्टिक को हटाना है. इसीलिए सभी देश के लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें और सब्जी व सामान लाने के लिए कपड़े के थैलों का उपयोग करें.

थैलियों से दूषित होता है पर्यावरण
मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि थैलियों से हमारा पर्यावरण दूषित होता है और इसी कारण प्रदूषण भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. अपने पर्यावरण को साफ व स्वच्छ रखने के लिए हमको कपड़े से बने थैलों का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे हमारे आस-पास का वातावरण स्वच्छ रहे.

बल्लभगढ़ में मंत्री मूलचंद शर्मा ने बांटे कपड़े के थैले

ये भी पढ़ें:बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र

50 हजार थैले बांटने की है योजना
मंत्री मूलचंद शर्मा के अनुसार शहर भर में कपड़े से बने 50 हजार थैलों का वितरण किया जाएगा. थैलों का वितरण एफआईए की ओर से किया जा रहा है.

प्लास्टिक का करें बहिष्कार
उन्होंने कहा हम सभी को मिलकर प्लास्टिक का बहिष्कार करना चाहिए. उन्होंने बताया कि शहर की सड़कें हो या फिर खुले मैदान प्लास्टिक के ढेर आपको हर जगह देखने को मिल जाते हैं. क्योंकि प्लास्टिक से बने सामान को गले में काफी समय लगता है.

ये भी पढ़ें:देशभर से पानीपत पहुंच रहा किन्नर समाज, 10 दिसंबर तक चलेगा महासम्मेलन

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details