फरीदाबाद: हरियाणा परिवाहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार दोपहर बल्लभगढ़ शहर में कपड़े के बैग बाटे. मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि ये पीएम मोदी का नारा है कि प्लास्टिक को हटाना है. इसीलिए सभी देश के लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें और सब्जी व सामान लाने के लिए कपड़े के थैलों का उपयोग करें.
थैलियों से दूषित होता है पर्यावरण
मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि थैलियों से हमारा पर्यावरण दूषित होता है और इसी कारण प्रदूषण भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. अपने पर्यावरण को साफ व स्वच्छ रखने के लिए हमको कपड़े से बने थैलों का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे हमारे आस-पास का वातावरण स्वच्छ रहे.
ये भी पढ़ें:बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र