हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में दूध कारोबारी की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को किया गिरफ्तार - फरीदाबाद में दूध कारोबारी की बेरहमी से हत्या

फरीदाबाद में बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. फरीदाबाद के पाली गांव के उत्तम नगर में बदमाशों ने सुनील भड़ाना नाम के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शक के आधाक पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. (Milk trader murdered in Faridabad)

Milk trader murdered in Faridabad
फरीदाबाद में दूध व्यापारी की ईंट से मारकर हत्या

By

Published : Apr 7, 2023, 3:32 PM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद में इन दिनों बदमाश के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, ऐसा लग रहा है बदमाश में पुलिस का कोई भी खौफ अब नहीं रह गया है. यही वजह है कि स्मार्ट सिटी में लगातार हत्याएं हो रही हैं. हत्या का नया मामला पाली गांव के उत्तम नगर में सामने आया है. जहां पर 38 वर्षीय सुनील भड़ाना की बदमाशों ने हत्या कर दी है. सुनील की हत्या क्यों की गई अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

क्या है पूरा मामला?: जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को सुनील भड़ाना बर्थडे पार्टी से घर लौटा. वह घर के पास ही अपने प्लॉट में खाट पर सो गया. सोने से पहले सुनील ने घर वालों को सुबह 5 बजे जगाने के बोला था. क्योंकि रोजाना सुबह 5 बजे से उसे गाय का दूध निकालने का काम करता था. जब सुबह घरवाले उसे जगाने आए उनके होश उड़ गए. सुनील के बॉडी खून से लथपथ पड़ी थी. जगह-जगह चोटों के निशान और सुनील के हाथ पैर खाट से बंधी हुई थी. वहीं, बगल में पड़े ईंटों पर भी खून के धब्बे मिले.

क्या कहते हैं सुनील के परिजन?: सुनील के परिजनों का अनुमान है कि चार-पांच बदमाशों ने मिलकर सुनील की बेरहमी से हत्या की है. सुनील भड़ाना के चाचा धर्मपाल का कहना है कि सुनील का किसी से कोई झगड़ा नहीं था. वह रात को 12 बजे एक बर्थडे पार्टी से लौटा था और घर के पास में ही उसने एक प्लॉट गाय पालने के लिए ले रखा था. इसलिए प्लॉट में पड़े खाट पर ही सुनील रात में सो गया. हालांकि धर्मपाल ने यह भी बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने उन लोगों को उठाया है, जिसके बर्थडे पार्टी में सुनील गया था.

वहीं, डबुआ थाने के एसएचओ श्री भगवान ने बताया कि, 'जैसे ही हमें इसकी सूचना मिली हम मौके पर पहुंच गए. मौके पर डीसीपी नरेंद्र कादयान, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंच गई. हम मामले की जांच कर रहे हैं. लोगों के बयान हमने दर्ज कर लिया है. कुछ लोगों को हमने राउंडअप भी किया है. इलाके की सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है. आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.'

दूध बेचने का काम करता था सुनील: बता दें कि सुनील भड़ाना दूध बेचने का काम करता था. उसकी किसी से लड़ाई झगड़ा नहीं था. रोज की तरह वह अपने प्लॉट में ही सो गया, क्योंकि उसे सुबह गायों का दूध निकाल कर घर पर पहुंचाना था. अब देखने वाली बात यह होगी कि फरीदाबाद पुलिस कब तक सुनील के हत्यारों को पकड़ती है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में किराये के मकान में रह रहे थे दंपति, पत्नी से झगड़े बाद शख्स ने उठाया खौफनाक कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details