फरीदाबाद: हरियाणा में कोरोना (corona in haryana) और ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेशभर में मिनी लॉकडाउन (lockdown in haryana) लागू कर दिया है. जिसके तहत फैक्ट्रियों को 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खोलने की अनुमति है. अगर कोरोना संक्रमण बढ़ा तो इन सब पाबंदियों को और भी सख्त किया जा सकता है.
इस बीच अच्छी बात ये है कि इन सब के बाद भी उद्यौगिक नगरी फरीदाबाद में प्रवासी मजदूर पलायन करने से साफ इंकार (migrant labour refuse to migrated in faridabad) कर रहे हैं. फरीदाबाद में यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों से मजदूर काम करने के लिए आते हैं. सभी का दावा है कि फैक्ट्री मालिक ने उनके लिए रहने, खाने का पूरा बंदोबस्त किया है. लिहाजा पिछली बार की तरह इस बार इन प्रवासी मजदूरों में कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई दे रही है.
अच्छी बात ये भी है कि ज्यादातर मजदूरों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. फरीदाबाद के वजीरपुर में स्थित फर्नीचर बनाने वाली ग्रैंड इंटीरियर कंपनी के मालिक अनिल अरोड़ा ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में यूपी और बिहार के प्रवासी मजदूर काम करते हैं. फैक्ट्री के सभी मजदूरों का वैक्सीनेशन हो चुका है. उन्होंने कहा कि कंपनी की तरफ से मजदूरों को सभी सुविधाएं दी जा रही है. इसलिए सभी यहां रहकर खुशी खुशी काम करना चाहते हैं.