फरीदाबाद:एक तरफ तो लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं तो वहीं मजदूरों के लिए अब दो वक्त की रोटी कमाना भी मुश्किल हो गया है. कोरोना काल में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से वो काफी परेशान होने लगे हैं. इन मजदूरों का कहना है कि अगर उन्हें काम नहीं मिलेगा तो वो अपने परिवार का पेट कैसे पालेंगे. इन मजदूरों के अंदर अब कोरोना का खौफ भी नहीं रहा और इनका कहना है कि कोरोना से डर नहीं लगता साहब, भूख से डर लगता है.
लॉकडाउन की वजह से सभी काम-धेंधे चौपट हो चुके हैं, ऐसे में दूसरे राज्यों से मीलो दूर आए इन प्रवासी मजदूरों के लिए दो वक्त की रोटी कमाना भी मुश्किल हो गया है. ये मजदूर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. इन प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वो काम की तलाश में रोज निकलते हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते पुलिस उन्हें डंडे मार कर वापस भगा देती है ऐसे में उनका जीना मुश्किल हो गया है.